स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण करना पहली प्राथमिकता l
प्रवीण कुमार सिंह
अंचल अधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 78 छतरपुर (अजा)
आज अंचल अधिकारी पाटन सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 78 छतरपुर (अजा) के कार्यालय कक्ष में आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के संबंध में हो रहे स्पेशल समरी रीविजन (द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम) के संबंध में सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ बैठक की गई l
बैठक में सभी सुपरवाइजर का बारी बारी से मतदान केंद्र वार लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई l लंबित फॉर्म 6,7,8 का तत्काल निष्पादन करने का निर्देश दिया गया l
फार्म 6 के अंतर्गत 1 जुलाई 2024 को अर्हता तिथि मानते हुए जिन नागरिकों की उम्र 18 वर्ष हो गई है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना है l
फार्म सेवन के माध्यम से मृत, डुप्लीकेट एवं स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य किया जाता है
फॉर्म 8 के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र में नाम की त्रुटि सुधार की जा रही है l
इस संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की बात कही गई है l ताकि आगामी विधानसभा चुनाव अच्छे से संपन्न हो सके और हमारा लोकतंत्र मजबूत बन सके l
ज्ञात हो कि अभी द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का दूसरा चरण चल रहा है l जिसके अंतर्गत तीन एवं चार अगस्त को विशेष अभियान दिवस मनाया जाएगा l लक्षित समूह विशेष कर थर्ड जेंडर, वल्नरेबल समूह के नागरिकों का मतदाता सूची में शत प्रतिशत निबंध सुनिश्चित करने हेतु बैठक में निर्देश दिया गया l
बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के साथ सभी blo सुपरवाइजर उपस्थित थे l