NewsNational
ईडी ने शिवसेना सांसद संजय राउत के दो ठिकानों पर मारा छापा, मुंबई में की गई कार्रवाई
By News of States | Updated Date Tue, Aug 02, 2022, 02:25 PM IST
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित दो स्थानों पर छापेमारी की है. शिवसेना सांसद के ठिकानों पर पात्रा चॉल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच एजेंसी की ओर से यह कार्रवाई की गई है. इस मामले में शिवसेना सांसद फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं. सांसद संजय राउत को ईडी ने रविवार की आधी रात को मुंबई स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. इससे पहले जांच एजेंसी ने उनसे करीब 13 घंटे तक पूछताछ की थी.
Source:Prabhat Khabar