NewsStates
झारखंड में अगस्त में अच्छी बारिश का अनुमान
By News of States | Updated Date Fri, Jul 29, 2022, 02:40 PM IST
झारखंड में मॉनसून की हवाओं के असर के कारण अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, अगस्त में झारखंड में अच्छी बारिश होने का अनुमान है. बारिश पूरे राज्य में एक समान नहीं होगी. कहीं भारी व कहीं हल्की बारिश होगी. यह किसानों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. इससे बिचड़ा को फायदा होगा अौर किसान धान की खेती कर सकेंगे. दो अगस्त से आकाश में बादल छाये रहेंगे. कहीं-कहीं वज्रपात हो सकता है.
Source:Prabhat Khabar