NewsNational
स्वास्थ्य जांच कराने गए पार्थ चटर्जी पर महिला ने फेंका चप्पल
By News of States | Updated Date Tue, Aug 02, 2022, 02:32 PM IST
कोलकाता के ईएसआई अस्पताल में जांच कराने पहुंचे पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर एक महिला ने चप्पल फेंक दिया. टीवी न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी पार्थ चटर्जी को स्वास्थ्य जांच कराने के लिए ले गए थे. घंटे भर से अधिक देरी तक बेरिकेडिंग और सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहने के बाद अस्पताल में आम आदमी के इलाज में देर हो रही थी. रिपोर्ट में बताया गया है कि मेडिकल जांच कराने के बाद बाहर निकलते समय एक महिला ने गुस्से में पार्थ चटर्जी पर चप्पल फेंक दिया. हालांकि, महिला द्वारा फेंकी गई चप्पल पार्थ चटर्जी की गाड़ी से जा टकराई और उन्हें चोटें नहीं आई हैं. हालांकि, पुलिस की ओर से अभी तक किसी प्रकार का बयान जारी नहीं किया गया है.
Source:Prabhat Khabar