
व्हाट्सएप के iOS यूजर्स के लिए खुशखबरी है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट अपडेट में कई नए फीचर्स और डिज़ाइन बदलाव पेश किए हैं। जिनमें से सबसे अहम है नया डार्क मोड। अब यूजर्स को तीन ऑप्शन मिलेंगे – डिफॉल्ट सिस्टम सेटिंग्स को फॉलो करना, ऐप को हमेशा डार्क मोड में रखना या फिर हमेशा लाइट मोड में रखना। इसके अलावा व्हाट्सएप ने चैट लिस्ट, ग्रुप इंफो स्क्रीन और कॉल स्क्रीन के नेविगेशन को भी रिडिजाइन किया है। साथ ही कुछ आइकॉन को भी नए डिजाइन दिए गए हैं। व्हाट्सएप ने यह भी बताया है कि उसने ऐप के अटैचमेंट लेआउट को भी अपडेट किया है।