crimepolitics

अनीता देवी के प्रयास से अवैध रूप से संचालित निजी क्लीनिक पर दर्ज हुई प्राथमिकी.

झोलाछाप के द्वारा सिजेरियन का मामला 19 तारीख को संज्ञान में आने के बाद जिप उपाध्यक्ष महोदया के द्वारा सिविल सर्जन से बात की गई l

सिविल सर्जन के निर्देश पर चार डॉक्टरों का एक निरीक्षण दल बनाया गया l दल के सदस्यों के वहां पहुंचने पर उन्होंने पाया कि नर्सिंग होम का साइन बोर्ड चादर से ढका हुआ था l प्रवेश द्वार खुला था लेकिन एक कमरे को छोड़कर बाकी सभी कमरे में ताले लगे हुए थे l एक खुले कमरे में अस्पताल में उपयोग होने वाले बेड तथा स्टूल पाया गया l एक बंद कमरे के बाहर में ऑपरेशन के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली कई जोड़ी चप्पल पाया गया, जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि यह कमरा ऑपरेशन कक्ष है l जांच के दौरान उक्त नर्सिंग होम का कोई भी स्टाफ या संचालक मौजूद नहीं था l संचालक एवम अन्य लोग सभी कमरे में ताला लगाकर एवं प्रवेश द्वार को खुला छोड़कर कहीं चले गए थे l वहां आसपास उपस्थित लोगों से पता चला कि उक्त नर्सिंग होम सौरभ कुमार का है l इसके बाद जांच दल के सभी सदस्य आयुष्मान आरोग्य मंदिर बरियातू पहुंचे जहां पर एएनएम श्रीमती जीवन कृति लकड़ा कार्यरत थी तथा प्रसव के लिए एक महिला एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे l एएनएम ने बताया कि दिनांक 18 की रात्रि 11:30 बजे श्रीमती संध्या देवी पति सुबोध उरांव ग्राम साल्वे बरियातू का प्रसव कराने हेतु सहिया रूबी देवी साल्वे लेकर आई l प्रसूता की स्थिति को देखते हुए हम लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ रेफर कर दिया l इसके बाद प्रसूता कहां गई मुझे जानकारी नहीं है l जांच दल ने सहिया रूबी देवी से भी बात किया l जिसमें उक्त सहिया के द्वारा यह स्वीकार किया गया कि रोगी का दिनांक 19 तारीख को अवैध रूप से संचालित कल्याणी नर्सिंग होम बारियातू में झोलाछाप के द्वारा सिजेरियन प्रसव कराया गया है तथा दोपहर बाद रोगी को वहां से चंदवा भेज दिया गया l
जबकि जांच के क्रम में यह जानकारी प्राप्त हुई कि दोपहर 12:00 बजे दिन में स्विफ्ट डिजायर कार से कल्याणी नर्सिंग होम बारियातू से मरीज को लाकर उग्रतारा नर्सिंग होम बारियातू में रखा गया है l दरवाजा अंदर से बंद था l दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया गया लेकिन दरवाजा नहीं खुला l दरवाजा के ऊपर खिड़की नुमा जाली से अंदर झांकने पर अंदर में एक महिला दिखाई दी जो आवाज देने पर छुप गई l दरवाजा खुलवाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन दरवाजा नहीं खोला गया l थाना प्रभारी बरियातू से संपर्क करने की कोशिश की गई, संपर्क नहीं हो पाया l अंत में जांच टीम लौटकर बालूमाथ आ गई l जांच दल ने यह स्पष्ट प्रतिवेदन दिया है कि कल्याणी नर्सिंग होम बारियातू में झोलाछाप के द्वारा सिजेरियन किया गया है l जांच दल के द्वारा अपना प्रतिवेदन समर्पित करने के बाद सिविल सर्जन के निर्देश पर स्थानीय थाना बरियातू में अवैध नर्सिंग होम के विरुद्ध प्राथमिकी  दर्ज की गई है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button